लखनऊ :
बंधक बनी युवती को,पुलिस ने कराया बंधन मुक्त,बताया मांसिक विक्षिप्त।।
●डिलवरी वॉय खुला राज,पहुंची पुलिस।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 7 बी में अपने दिव्यांग बेटे संग रहने वाली महिला, एक युवती को मदद के बहाने अपने घर लाकर बंधक बना लिया। बुधवार को कूरियर डिलीवरी ब्वॉय समान देने पहुंचा तो महिला ने शोर मचाना बंधक होने की बात कहकर बचाने की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनी युवती घर से बाहर निकाल कर थाने ले-जाकर पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 7 सी निवासी LIC कंपनी में कार्य करने वाली कुसुम अपने विकलांग बेटे वैभव के साथ रहती है।
इनके पति किसी मामले में पिछले 10 वर्ष से जेल में बंद हैं बीते 25 दिसम्बर को कुसुम एक 25 साल की युवती घर लेकर आयी जिसे वह अपनी बहू बताती है। बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे कुरियर कंपनी के एक डिलीवरी बॉय विभव बाजपेई ने सामान देने के लिए कुसुम के घर का दरवाजा खटखटाया, तब अंदर से रोने की आवाज आई, और उसने बंधक बनाने की बात बताते हुए बचाने की गुहार लगाई। डिलीवरी बॉय ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। कॉलोनी वालो की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने बंधक बनाकर रखी महिला को मुक्त कराया। पुलिस बंधक बनाकर रखी गई महिला को अपने साथ थाने ले गई है।
इस्पेक्टर के अनुसार पूछताछ में युवती ने अपना नाम प्रिया जयसवाल बताया है और वह वाराणसी की रहने वाली है उसके घर से संपर्क किया गया है। घर वालों ने बताया कि प्रिया जयसवाल मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है। कुसुम पांडे वाराणसी से लौट रही थी तब इनको स्टेशन पर मिली थी। इनकी गलती यह है कि इन्होंने पुलिस या उसके घर वालों को सूचना नहीं दी। प्रिया जयसवाल के घर वाले आ रहे हैं उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।। वहीं घर मे रहने महिला के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
