गुरुवार, 1 जनवरी 2026

गोण्डा- भटके हुए बालक को पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया

शेयर करें:
गोण्डा- बीते 31 दिसंबर को कस्बा कटरा बाजार में भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति टीम को लगभग 12 वर्ष का एक बालक अकेला रोते हुए मिला। पूछताछ करने पर बालक अपना नाम राज और साथ ही अपने माता पिता का नाम भी बताया, परंतु अपने पते की जानकारी वह नहीं दे सका। मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया तथा उसकी फोटो विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित की गई। सूचना मिलने पर बालक के परिजन थाना मे उपस्थित हुए, जिन्होंने बालक की पहचान की। 
आवश्यक दस्तावेजों एवं पहचान की पुष्टि के उपरांत अगले दिन एक जनवरी को उक्त बालक को उसके माता पिता को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।