गोण्डा- बीते 31 दिसंबर को कस्बा कटरा बाजार में भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति टीम को लगभग 12 वर्ष का एक बालक अकेला रोते हुए मिला। पूछताछ करने पर बालक अपना नाम राज और साथ ही अपने माता पिता का नाम भी बताया, परंतु अपने पते की जानकारी वह नहीं दे सका। मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया तथा उसकी फोटो विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित की गई। सूचना मिलने पर बालक के परिजन थाना मे उपस्थित हुए, जिन्होंने बालक की पहचान की।
