गुरुवार, 15 जनवरी 2026

लखनऊ : यूनवर्सिटी में छात्रों को चोटी तिलक लगा कर आने से माना करने पर हिन्दू संगठनों किया विरोध प्रदर्शन।||Lucknow:Hindu organizations staged a protest after students were reportedly told not to come to the university wearing a tilak (religious mark on the forehead) or with their hair tied in a topknot.||

शेयर करें:
लखनऊ
यूनवर्सिटी में छात्रों को चोटी तिलक लगा कर आने से माना करने पर हिन्दू संगठनों किया विरोध प्रदर्शन।
दो टूक : लखनऊ के डॉ०शकुंतला पुरर्वास विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को चोटी व तिलक लगा कर आने से माना करने पर बजरंगदल विहिप का डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में वीसी ऑफिस के सामने हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और  जिला संगठन मंत्री समरेंद्र, शुभम सिंह गौर डॉ सिद्धार्थ, बंधन गुप्ता वंश आयुष मोहित सयाम सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता ने विवि प्रशासन को ज्ञापन सौप दिया।
विस्तार : 
विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल - अवध प्रान्त के लखनऊ जिला जिला सयोजक अधिवक्ता शुभभ ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू समाज का संगठन है जो वर्षों से समाज के लिए सार्थक कार्य करते आ रहा है और हमारा बजरंग दल युवाओं और विद्यार्थियों के मध्य काम करता रहा है इसी क्रम में हम आपसे निम्न मांगे करते हैं-1- शिक्षक सय समाज में आदर्श रहा है पूजनीय रहा है इसके विपरीत और शिक्षक अनुकूल आचरण न करने और और पद का दुरूपयोग करने वाले, शिखा और तिलक पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले एवं छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले एवं छात्रों को फेल करने की धमकी देने वाले शिक्षक भरत । नश्रा, आशुतोष यादव पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
पूर्व में भी उसकोड को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसे दिए 1 माह से ज्यादा समय हो गया है परंतु विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड लागू होने के बाद भी जो छात्र छात्राएं इसका अनुपालन नहीं कर रहे है उनके ऊपर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई न ही रोक लगी, कुछ विद्यार्थियों पर शक है जो पुरखे में आती है उनका मुँह भी ढका हुआ रहता है छात्रों का कहना है कि उन्हें शक है कि बुक के अन्दर कोई और है और पेपर और क्लॉस कोई और करता है, किसी भी विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मुंह ढक कर आना अनुचित है।
प्रैक्टिकल हीं प्रैक्टिकल की परीक्षाएं किस आधार पर कराई जा रही बीफार्मा विषय की शिक्षा पहण का रहे छात्रों हेतु प्रयोगशालाएं अबतक उपलब्ध न होने के कारण छात्रों को विभिन्न समस्याओं कः पामना करना पड़ रहा है, अपनी आवाज उठाने पर छात्रों को विभिन्न धमकियों का सामना करना पड रहा है इसके जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के संबंध में।
विहिप आपसे मांग करती है कि उक्त मांगो पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करे अन्यथा विहिप, बृहद आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।