गुरुवार, 15 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई, 25 लाख रुपये का 102 किलो अवैध गांजा बरामद, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई, 25 लाख रुपये का 102 किलो अवैध गांजा बरामद, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के कुशल नेतृत्व में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए एक सराहनीय और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में संलिप्त तीन कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102.4 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है, तथा तस्करी में प्रयुक्त एसेन्ट कार बरामद की है। यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा एक्सपोमार्ट की ओर जाने वाली सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नाले के किनारे बनी सड़क पर संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में खुलासा हुआ है कि अभियुक्तगण ओडिशा राज्य से किराये पर ट्रक लेकर अवैध गांजा मंगवाते थे। पुलिस और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए ये लोग सुनसान रास्तों का चयन करते थे। गांजे को पहले एनसीआर क्षेत्र में किराये के मकानों में स्टोर किया जाता था, जिसके बाद दिन के हिसाब से टैक्सी कार किराये पर लेकर अलग-अलग स्थानों पर उसकी सप्लाई की जाती थी। अभियुक्त ओडिशा से 4 से 5 हजार रुपये प्रति किलो की दर से गांजा खरीदकर एनसीआर में 15 से 20 हजार रुपये प्रति किलो तक बेचते थे।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध नशे के कारोबार में सक्रिय था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह की कठोर कार्रवाइयां निरंतर की जाएंगी।।