मंगलवार, 6 जनवरी 2026

लखनऊ : कैंसर संस्थान में डिजिटल पेट-सीटी स्कैनर की हुई स्थापना।||Lucknow:A digital PET-CT scanner has been installed at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैंसर संस्थान में डिजिटल पेट-सीटी स्कैनर की हुई स्थापना।
दो टूक : कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान,लखनऊ में प्रदेश के सरकारी संस्थान की प्रथम डिजिटल पेट-सीटी स्कैनर की स्थापना हुई है। मंगलवार को संस्थान के डायरेक्टर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
विस्तार
कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में अत्याधुनिक डिजिटल PET-CT स्कैनर की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट  द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा.आर.एस. यादव, महाप्रबंधक, NP-NCD, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डा. अलका शर्मा, अपर निदेशक, NP-NCD महानिदेशालय, डा. नीतू शुक्ला,  उप-महाप्रबंधक, NP-NCD, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय तथा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता जी की उपस्थिति रही।
डिजिटल PET-CT स्कैनर की सहायता से कैंसर रोगियों में कीमोथेरेपी एवं रेडियोथेरेपी के प्रति रोग की प्रतिक्रिया का आकलन अधिक सटीक, विश्वसनीय एवं प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
मशीन के तकनीकी परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत इसे शीघ्र ही रोगियों की सेवा हेतु समर्पित किया जाएगा। इस सुविधा के प्रारंभ होने से लखनऊ सहित आसपास के जनपदों के कैंसर रोगियों को PET-CT की जांच के लिए अन्य केंद्रों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे न केवल जांच में होने वाली देरी कम होगी, बल्कि रोगियों को समय पर सटीक निदान एवं बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
यह पहल प्रदेश में कैंसर निदान एवं उपचार सेवाओं की गुणवत्ता को एक नई ऊँचाई प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की फोटो-