सोमवार, 12 जनवरी 2026

गोण्डा- डीएम ने की सांसद जिला सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय परिवाहन यान सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक

शेयर करें:
गोण्डा- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सांसद जिला सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय परिवाहन यान सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को की। बैठक का उद्देश्य जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना रहा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जाएं, जैसे संकेतक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट तथा रोड मार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके।
सांसद जिला सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय परिवाहन यान सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में हाईवे पर बने अवैध कटों का भी विशेष रूप से संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद से गुजरने वाले राष्ट्रीय एवं प्रांतीय राजमार्गों पर अवैध कटों को शीघ्र चिन्हित कर उन्हें बंद कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण हैं, इसलिए इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा तथा रोड सेफ्टी के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, जेब्रा क्रॉसिंग तथा सुरक्षित सड़क पार करने के तरीकों की जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में जिम्मेदार नागरिक तैयार हो सकें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को सघन चेकिंग अभियान चलाने, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने तथा बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशों के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनन्द राय, एआरटीओ प्रशासन आरसी भारतीय, एसीएमओ डॉ आदित्य वर्मा, एक्सईएएन खण्ड 1सुरेश राम, खण्ड 2 वीके त्रिपाठी तथा प्रान्तीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र, एक्सईएएन एनएच अयोध्या, ट्राफिक स्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद, एनआईसी, जेई नगरपालिका गोण्डा, बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।