मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: जेवर विधानसभा को बड़ी सौगात, जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक शुरू हुई बस सेवा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जेवर विधानसभा को बड़ी सौगात, जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक शुरू हुई बस सेवा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा !! जेवर विधानसभा के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक नई बस सेवा का शुभारंभ होते ही क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। यह नई सार्वजनिक परिवहन सुविधा क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आई है और सुरक्षित, सुलभ व किफायती आवागमन सुनिश्चित करेगी।

इस बस सेवा से विशेष रूप से विद्यार्थियों, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। नई बस सेवा खेडा अंडरपास, रौनिजा, गौर यमुना सिटी, दनकौर (तिरंगा चौक व द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज), गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जिला न्यायालय, विकास भवन तथा पुलिस कमिश्नर कार्यालय (सूरजपुर) जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और प्रशासनिक कार्यालयों को सीधे जोड़ेगी।

इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बस सेवा क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक आमजन की पहुंच को और सशक्त बनाएगी। बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस जनहितकारी पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में जेवर विधानसभा के समग्र विकास हेतु ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र को अधिक सुदृढ़ और सुविधासंपन्न बनाने के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

नई बस सेवा के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में उत्साह और संतोष का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में जेवर विधानसभा को इसी तरह की और विकासपरक सौगातें मिलती रहेंगी।।