गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वांछित अभियुक्त पंकज गिरफ्तार, पहले ही तीन आरोपी जा चुके हैं जेल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// गौतमबुद्धनगर, 30 जनवरी 2026।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना दनकौर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना दनकौर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को थाना दनकौर पुलिस टीम ने मु०अ०सं० 11/26 से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त पंकज पुत्र लखमी चन्द को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं 191(2), 191(3), 110, 115(2), 351(3) एवं 126(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि इसी प्रकरण में थाना दनकौर पुलिस ने पूर्व में भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 14 जनवरी 2026 को तीन अन्य वांछित अभियुक्तों — सुनील कुमार पुत्र लख्मीचन्द, अंकुर पुत्र रघुवीर एवं सुन्दर पुत्र जयप्रकाश — को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार पुलिस ने मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए अब चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त का विवरण:
पंकज पुत्र लखमी चन्द, निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी, कस्बा एवं थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 30 वर्ष।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर निगरानी बढ़ाई गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए जाते रहेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण बना रहे।।
