गौतमबुद्धनगर: गणतंत्र दिवस पर महादेव अपार्टमेंट में देशभक्ति, संस्कार और रचनात्मकता का भव्य संगम!!
!!ब्यूरो रिपोर्ट!!
बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को बनाया यादगार
दो टूक:: नोएडा सेक्टर–73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति, सामाजिक एकता और रचनात्मक चेतना से ओत-प्रोत एक भव्य एवं प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और देशप्रेम को रंगों के माध्यम से जीवंत कर दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम में डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, अग्निशमन अधिकारी योगेंद्र चौरसिया, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी यशपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार देव गुर्जर तथा इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अंजली बिंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत एओए अध्यक्ष सतवीर यादव, महासचिव अरविंद सिंह सहित एओए पदाधिकारियों एवं सोसाइटी निवासियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं जोरदार तालियों के साथ किया गया।
अग्निशमन अधिकारी योगेंद्र चौरसिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए संघर्ष, अनुशासन और निरंतर मेहनत बेहद आवश्यक है। उन्होंने अपनी स्वयं रचित प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का संदेश दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह ने सोसाइटी के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए डीडीआरडब्ल्यूए सदैव उनके साथ खड़ा है। उन्होंने आपसी सहयोग, संवाद और सामूहिक प्रयासों से समाज को और बेहतर बनाने पर बल दिया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अंजली बिंद्रा ने महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े सामाजिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी यशपाल सिंह का उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया और सोसाइटी में हो रहे विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं निवासियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारों और गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा। प्रभात फेरी ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर अनिरुद्ध राय, अवधेश राणा और हिमांशु चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे सामाजिक एकता व बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।
इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार देव गुर्जर की विशेष एवं गरिमामयी उपस्थिति रही। देव गुर्जर पत्रकारिता जगत में अपनी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से सामाजिक, शैक्षिक और जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। ऐसे सामाजिक और राष्ट्रप्रेम से जुड़े आयोजनों में उनकी सहभागिता न केवल कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करती है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य भी करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में देशप्रेम, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
समग्र रूप से महादेव अपार्टमेंट में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह एकता, प्रेरणा, संस्कार और रचनात्मकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन बताया।।
