मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गोण्डा- निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया शुभारंभ

शेयर करें:
गोण्डा- ललिता शास्त्री सभागार, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों, विशेषकर युवाओं, को मतदाता सूची में सम्मिलित कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है। 
उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं का पंजीकरण, नामों का सत्यापन, त्रुटियों का सुधार तथा मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को हटाने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र-छात्राएं अनिवार्य रूप से मतदाता बनें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करें तथा उन्हें इस अभियान से जोड़ें।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार ने मतदाता पंजीकरण की विभिन्न प्रक्रियाओं, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की सुविधा तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भी उपस्थितजनों को अभियान की समय-सीमा एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एलबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया और छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपस्थित युवाओं ने मतदाता पंजीकरण कराने तथा अन्य पात्र नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सहभागितापूर्ण लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।