मंगलवार, 20 जनवरी 2026

गोण्डा- इटियाथोक कस्बे के निवासी राजेश दुबे लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए एलडीबी बैंक के अध्यक्ष, विधायक सहित अन्य लोगो ने दी बधाई व शुभकामनाये

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक कस्बा स्थित भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय पर सकुशल संपन्न हुआ। इटियाथोक ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे ने एकल नामांकन के चलते निर्विरोध जीत हासिल की। उन्हें आरओ मनीष कुमार ने खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर विधायक और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। राजेश दुबे की जीत पर समर्थकों में खुशी की लहर रही और उन्होंने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दीं। बता दे की इस पद पर राजेश दुबे की यह लगातार चौथी जीत है।