ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, तीन मासूम बच्चे अस्पताल में भर्ती; पारिवारिक क्लेश की आशंका!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक// गौतमबुद्धनगर!!
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उनके तीन मासूम बच्चे भी जहर के संपर्क में आने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव की है। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति की पहचान श्रवण कुमार पुत्र अमरनाथ पाल और उनकी पत्नी नीलम के रूप में हुई है। मूल रूप से यह परिवार प्रयागराज जिले के असरवाल कला गांव का रहने वाला था, लेकिन पिछले 8-10 वर्षों से सादुल्लापुर गांव में मकान बनाकर रह रहा था। श्रवण कुमार नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और परिवार के साथ यहीं जीवनयापन कर रहे थे।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह देर तक घर में कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी बेड पर अचेत अवस्था में पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पास ही तीनों बच्चे भी बेहोश हालत में मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया।
थाना इकोटेक तृतीय पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक क्लेश या आर्थिक तंगी को आत्महत्या की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आसपास के लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंपति के तीनों बच्चों—वैष्णवी (10 वर्ष), वैभव (8 वर्ष) और लाडो (4 वर्ष)—भी जहर के संपर्क में आ गए थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
