मंगलवार, 20 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: भूजल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, राष्ट्रीय जल मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: भूजल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, राष्ट्रीय जल मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
जनपद में तेजी से गिरते भूजल स्तर को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण एवं भूजल रिचार्ज कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। विकास भवन सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय जल मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ जनपद में जल संरक्षण, भूगर्भ जल रिचार्ज एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़े कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा। इस दौरान केंद्रीय भूजल बोर्ड के वैज्ञानिक राहुल कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक बनावट और जल-स्तर की स्थिति के अनुसार किस प्रकार के रिचार्ज स्ट्रक्चर सबसे अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं।

उन्होंने रिचार्ज पिट, परकोलेशन टैंक, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित विभिन्न संरचनाओं के निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से किए गए प्रयास ही भूजल के दीर्घकालिक संरक्षण में सहायक होंगे।

बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर पर विशेष चिंता व्यक्त की गई। खासतौर पर बिसरख ब्लॉक में भूजल स्तर के अत्यधिक नीचे चले जाने को गंभीर चुनौती बताते हुए वहां उपयुक्त भूजल रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण तथा एक ठोस और व्यावहारिक रिचार्ज प्लान तैयार करने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने इस बात पर भी विचार किया कि विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से किस प्रकार भूजल स्तर को संतुलित एवं स्थिर किया जा सकता है।

बैठक में नोएडा प्राधिकरण एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, सहायक निदेशक सीडब्ल्यूसी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन का मानना है कि समय रहते ठोस कदम उठाए गए तो जनपद में जल संकट की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।।