गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय के बीआरडी ग्राउंड में चल रहे छह दिवसीय भवनियापुर प्रीमियर लीग (BPL) 2026 के दूसरे दिवस यानी बुधवार के मैच में नारायणपुर दबंग ने गोंडा हाइडिल को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया। मुख्य अतिथि भवानीभीख शुक्ला व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक केजी राय ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी करके मैच का शुभारंभ किया। भवानीभीख शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। युवा खेल एवं कल्याण समिति भवनियापुर प्रीमियर लीग 2026 के संरक्षक डॉ. रामानन्द तिवारी व समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरे दिवस के मैचों में गोंडा हाइडिल और नारायणपुर दबंग ने जीत दर्ज की। नारायणपुर दबंग ने गोंडा हाइडिल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। विशाल इलेवन गोंडा पहले से सेमीफाइनल में है। सेमीफाइनल में पहुंची दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।