गौतमबुद्धनगर: जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉपर तार चोरी का आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा पुलिस ने कॉपर तार चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया करीब 25 किलोग्राम कॉपर तार और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 19 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना जारचा पुलिस टीम ने समाना नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर अभियुक्त हर्ष उर्फ गोलू पुत्र रामकेश सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का 01 बंडल कॉपर तार (लगभग 25 किलोग्राम) और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल संख्या UP37Z0894 बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हर्ष उर्फ गोलू (उम्र लगभग 26 वर्ष), निवासी ग्राम ऊंचा, अमीरपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ थाना जारचा में मु0अ0सं0 196/2025, धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अन्य चोरी की घटनाओं से जुड़े तथ्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सतत निगरानी और अभियान जारी है।
इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है, वहीं पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।
