सोमवार, 26 जनवरी 2026

गोण्डा- उद्यान विभाग, द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, उत्कृष्ट / आधुनिक खेती करने वाले किसानों को विभाग द्वारा किया गया सम्मानित

शेयर करें:
गोण्डा- उद्यान विभाग, गोण्डा द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन वेंकटाचार्य क्लब, गोण्डा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आए हुए प्रगतिशील किसानों, उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 
उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीकों को अपनाने, गुणवत्तापूर्ण पौधरोपण, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, संरक्षित खेती तथा फसल विविधीकरण पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचना सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बागवानी फसलों के माध्यम से कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को विभागीय योजनाओं जैसे फल क्षेत्र विस्तार, सब्जी उत्पादन, मसाला फसल विकास, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इनके माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा द्वारा विभाग में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान, आवेदन प्रक्रिया एवं तकनीकी सहायता के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी वंदना पांडेय सहित उद्यान विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बागवानी क्षेत्र में नवीनतम योजनाओं एवं तकनीकों से अवगत कराकर उनकी आय में वृद्धि करना एवं जनपद को बागवानी के क्षेत्र में अग्रणी बनाना रहा।