शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

अम्बेडकरनगर :तीन दिवसीय महोत्सव से मिलेगा धार्मिक पर्यटन को नया आयाम।||Ambedkar Nagar:The three-day festival will give a new dimension to religious tourism.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
तीन दिवसीय महोत्सव से मिलेगा धार्मिक पर्यटन को नया आयाम।
श्रवण धाम बनेगा पूर्वांचल का प्रमुख आध्यात्मिक एवं पर्यटन केंद्र।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद के तहसील अकबरपुर के विकास खंड कटेहरी के ग्राम पंचायत चिउटीपारा में स्थित महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम क्षेत्र का विकास कार्य निरंतर प्रगतिशील है। वर्तमान में श्रवण धाम क्षेत्र पूर्वांचल के एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।श्रवण कुमार के समाधि स्थल के साथ-साथ क्षेत्र में भगवान श्रीराम, भगवान शिव एवं पवनसुत हनुमान जी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं,जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण श्रवण धाम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित विकास कार्य निरंतर कराए जा रहे हैं।इसके साथ ही श्रवण क्षेत्र में स्थित तमसा नदी के पुनर्जीवन का कार्य भी प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि श्रवण धाम क्षेत्र रामायण सर्किट के अंतर्गत आता है तथा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को श्रवण धाम में दर्शन हेतु आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। *श्रवण धाम क्षेत्र को एक प्रमुख आध्यात्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने तथा जनसामान्य को इससे जोड़ने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय “श्रवण धाम महोत्सव–2026” का आयोजन किया जा रहा है।* महोत्सव के दौरान व्यापक जन-जागरूकता एवं लोकरंजन के लिए देश एवं प्रदेश के प्रख्यात कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं रामायण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास एवं जनकल्याण से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन प्रस्तावित है।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में जनपद अम्बेडकरनगर, अयोध्या मंडल सहित प्रदेश एवं देश के अनेक विशिष्ट जनों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों के सम्मिलित होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से श्रवण धाम क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित होगा,जिससे जनपद की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।