शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

अम्बेडकरनगर : जलालपुर में होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन में सहभागिता का आह्वाहन।Ambedkar Nagar:An appeal to participate in the grand Hindu conference to be held in Jalalpur.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
जलालपुर में होने वाले  विराट हिन्दू सम्मेलन में सहभागिता का आह्वाहन।
 ।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकरनगर के जलालपुर में जिला महामंत्री दिलीप देव पटेल ने एसआईआर कार्यालय जलालपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक की अगुवाई की।
बैठक में दिलीप देव पटेल ने मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के द्वितीय चरण से संबंधित जानकारी साझा की। सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन  में सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में पहुंचकर इसे ऐतिहासिक सफलता बनाएं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सामाजिक एकता और सामूहिक हित के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। सकल हिन्दू समाज की ओर से भी आमजन से भरपूर सहभागिता की अपील की गई है, ताकि सम्मेलन का संदेश व्यापक रूप से पहुंच सके। भाजपा मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि  यह विराट सम्मेलन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से बी.एन. इंटर कॉलेज, अकबरपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा। अनिल जी, क्षेत्र प्रचारक, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। आयोजकों ने जनसमूह से समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है। विधानसभा संयोजक केशरी नंदन त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष , विनय सिंह, शुभम पांडे रुद्र,नृपेन्द्र कुशवाहा समेत मौजूद रहे।