मंगलवार, 6 जनवरी 2026

गोण्डा- पुलिस लाइन सभागार में थाना AHTU के तहत S.P.E.L.के तृतीय चरण एवं बाल–किशोर इकाई के प्रभावी संचालन को लेकर हुई विस्तृत समीक्षा बैठक

शेयर करें:
गोण्डा- उप्र पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद गोण्डा में S.P.E.L. (Student Police Experience Learning) के तृतीय चरण एवं बाल–किशोर इकाई के कार्यक्रमों के प्रभावी, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन को सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में एक विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने की। बैठक में जनपद के समस्त थानों से नामित S.P.E.L. नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी, बाल–किशोर इकाई से संबंधित अधिकारी तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान S.P.E.L. के तृतीय चरण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप अवधि को प्रभावी, अनुशासित एवं उद्देश्यपूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाने, उन्हें पुलिस व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, सामाजिक उत्तरदायित्व, नागरिक कर्तव्यों तथा अनुशासन की व्यवहारिक जानकारी प्रदान किए जाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा निर्देशित किया गया कि S.P.E.L. कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्र छात्राओं के साथ संवेदनशील, प्रेरणादायी एवं सकारात्मक व्यवहार रखा जाए, उनके प्रशिक्षण से संबंधित अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण किया जाए तथा विद्यालयों/महाविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। साथ ही बाल–किशोर इकाई से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल अपराधों की रोकथाम, किशोरों के पुनर्वास, परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिए जाने तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में S.P.E.L. एवं बाल–किशोर इकाई से संबंधित कार्यों को समयबद्ध, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं प्रभावी रूप से संपादित करने तथा कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, बाल किशोर इकाई प्रभारी प्रियंका मिश्रा, एएचटीयू प्रभारी लालबिहारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।