सोमवार, 26 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: थाना दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक// गौतमबुद्धनगर।
थाना दादरी पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के एक गंभीर मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, लोहे का सरिया, लकड़ी का बेसबॉल बैट तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना दादरी में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादी व उसके परिवारजनों पर जान से मारने की मंशा से हमला करने, गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0040/2026 अंतर्गत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की कार्यवाही
दिनांक 26 जनवरी 2026 को थाना दादरी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 04 वांछित अभियुक्तों—

  1. भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल (उम्र करीब 38 वर्ष),
  2. हरेन्द्र पुत्र सतवीर (उम्र करीब 43 वर्ष),
  3. सुमित पुत्र धर्मपाल (उम्र करीब 24 वर्ष),
  4. अजीत पुत्र मदन (उम्र करीब 37 वर्ष),
    समस्त निवासी ग्राम जगनपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर—को बीएमआईसी से बोडाकी की ओर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, लोहे का सरिया, लकड़ी का बेसबॉल बैट तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 ईजे 6948) बरामद की गई। पुलिस ने वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त 03 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही 25 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दादरी व थाना दनकौर में पूर्व से ही मारपीट, आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उनका आपराधिक इतिहास स्पष्ट होता है।

बरामदगी का विवरण

  • 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
  • 01 अवैध चाकू
  • 01 लोहे का सरिया
  • 01 लकड़ी का बेसबॉल बैट
  • 01 स्विफ्ट कार (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।