लखनऊ :
घर में घुसकर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के शथाना आशियाना पुलिस टीम ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का समान बरामद किया।।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र रजनीखण्ड शारदा नगर योजना निवासी धीरज मौर्या विषम कारणों से बीते 10 दिसम्बर को परिवार के साथ अपने गॉव गए हुए थे । रात में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने घर में रखे कीमती समान व नगदी चोरी कर ले गए थे। पीडित की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश मे लगी थी इसी बीच दिनांक 29 दिसम्बर सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का माल व नगदी बरामद किया। गिरफ्तार युवकों का नाम शनि कुमार उर्फ शनि बंजारा और लकी रैदास है दोनो घसियारी मोहल्ला बिजनौर बजार थाना बिजनौर लखनऊ के रहने वाले है। इनके पास से चोरी के माल (जेवरात) कीमत लगभग रूपया 4,00,000/- एवं चोरी की मोटरसाइकिल पैसन प्रो संख्या UP32KQ6171 बरामद हुई। बरामद माल थाना आशियाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 458/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस एवं थाना कृष्णानगर के मु0अ0सं0 602/2025 धारा 331(4)/305 (ए) बीएनएस से संबंधित चोरी का माल है। गिरफ्तार युवकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से जेल भेज दिया।।
