मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

लखनऊ : बंद मकानों मे चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,चोरी के आभूषण बरामद।।||Lucknow: Two youths arrested for stealing from closed houses; stolen jewellery recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बंद मकानों मे चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,चोरी के आभूषण बरामद।।
दो टूक : लखनऊ की क्राइम ब्रांच एवं थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई करते हुए बन्द मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सोने चाँदी के आभूषण बरामद किये गये। गिरफ्तार युवक पेशेवर शातिर चोर है जिनके खिलाफ एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
विस्तार : 
थाना मड़ियांव इस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति और वाहन में आईआईएम तिराहे पर मामूर थी। मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साहब आपने जिन लोगो की फुटेज दिखाई थी और जिनकी तलाश कई दिनो से आप लोग कर रहे थे जो बन्द घरों में चोरी करते है वह लोग घैला पुल के पास कही जाने की फिराक मे खडे है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है।
मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू पुत्र स्व० विनोद निवासी म0न0 358/176 बिहारीपुर थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र लगभग 22 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शिवम सोनवानी उर्फ मैगी उर्फ छोटू पुत्र स्व० महेन्द्र कुमार सोनवानी निवासी सूरज के मकान में किराये पर मक्खन वाली गली लकडमण्डी सहादतगंज लखनऊ मूल पता ग्राम पारा गहदौ रोड थाना माल लखनऊ उम्र लगभग 25 वर्ष बताया।
जिनके कब्जे से 01 अदद गले का सेट मय डोरी पीली धातु, 08 अदद कंगन पीली धातु, 02 जोडी झुमकी पीली धातु, 03 अदद चैन पीली धातु, 03 जोडी कान के झाले पीली धातु, 03 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 02 जोडी टप्स कान के पीली धातु, 01 जोडी बाली पीली धातु की, 03 अदद अंगूठी पीली धातु की, 03 अदद लेडीज अंगूठी पीली धातु, 01 अदद मांग टीका पीली धातु की, 01 अदद लाकेट ओम पीली धातु बरामद पीली धातु का कुल वजन लगभग 162 ग्राम, 03 जोडी पायजेब सफेद धातु, 04 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद सफेद धातु का बिस्किट वजन लगभग 685 ग्राम बरामद हुआ।

बरामद सामान के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 628/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म मु0अ0सं0 628/2025 मे अन्तर्गत धारा 305 (a)/331(4)/317 (2) बीएनएस से अवगत कराते हुए दिनांक 01.12.2025 को समय 22.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।

दौराने गिरफ्तारी/निगरानी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
अपराध का उद्देश्यः-
 अभियुक्तगण द्वारा बन्द मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना, चोरी के सामान को बेचकर अपना शौक पूरे
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
●अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू पुत्र स्व० विनोद निवासी म0न0 358/176 बिहारीपुर थाना सहादतगंज लखनऊ उम्र लगभग 22 वर्ष (व्यवसाय कैटरिंग का काम)
● शिवम सोनवानी उर्फ उर्फ छोटू पुत्र स्व० महेन्द्र कुमार सोनवानी निवासी सूरज के मकान मे किराये पर मक्खन वाली गली लकडमण्डी सहादतगंज लखनऊ मूल पता ग्राम पारा गहदौ रोड थाना माल लखनऊ उम्र लगभग 25 वर्ष (व्यवसाय – खाना बनाने का काम)
अनावरित अभियोगः-
01. मु0अ0स0 628/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस थाना मडियांव जनपद लखनऊ।
आपराधिक इतिहास अभि० अभिषेक गौतम उर्फ शिवम उर्फ टीटू उपरोक्त
01. मु0अ0सं0 109/2024 धारा 34/380/411/457 भादवि थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
02. मु0अ0सं0 126/2024 धारा 34/380/411/457 भादवि थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।
03. मु0अ0सं0 561/2019 धारा 380/411 भादवि थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ।
04. मु0अ0सं0 474/2020 धारा 380/411 भादवि थाना काकोरी जनपद लखनऊ।
05. मु0अ0सं0 342/2019 धारा 380/411/457 भादवि थाना सआदत्तगंज जनपद लखनऊ।
06. मु0अ0सं0 252/2020 धारा 411/413/414 भादवि थाना सआदत्तगंज जनपद लखनऊ।
07.मु0अ0सं0 140/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
08. मु0अ0सं0 144/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
09. मु0अ0सं0 148/2021 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
10. मु0अ0सं0 072/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
11. मु0अ0सं0 142/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
12. मु0अ0सं0 296/2022 धारा 379/411 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
13. मु0अ0सं0 297/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
14. मु0अ0सं0 078/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ।
15. मु0अ0सं0 357/2020 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
16. मु0अ0सं0 484/2020 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
17. मु0अ0सं0 361/2024 धारा 305ए/317(2)/331(4) बीएनएस थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
18.मु0अ0सं0 396/2024 धारा 305ए/317(2)/331 (4) बीएनएस थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
आपराधिक इतिहास अभि० शिवम सोनवानी उर्फ मैगी उर्फ छोटू उपरोक्त
01. मु0अ0सं0 561/2019 धारा 380/411 भादवि थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ।
02. मु0अ0सं0 474/2020 धारा 380/411 भादवि थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ।
03. मु0अ0सं0 252/2020 धारा 411/413/414 भादवि थाना सआदत्तगंज जनपद लखनऊ।
04. मु0अ0सं0 484/2020 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
05. मु0अ0सं0 357/2020 धारा 380/411/413/414/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
बरामदगी:-
●एक गले का सेट मय डोरी पीली धातु।
●8 कंगन पीली धातु।
●दो जोडी झुमकी पीली धातु।
● तीन चैन पीली धातु।
●03 जोडी कान के झाले पीली धातु।
●03 अदद मंगलसूत्र पीली धातु
● 02 जोडी टप्स कान के पीली धातु।
●01 जोडी बाली पीली धातु की
● 03 अदद अंगूठी पीली धातु की
●03 अदद लेडीज अंगूठी पीली धातु
●अदद मांग टीका पीली धातु की
●01 अदद लाकेट ओम पीली धातु बरामद पीली धातु का (कुल वजन लगभग 162 ग्राम)
● 03 जोडी पायजेब सफेद धातु
●04 जोडी पायल सफेद धातु
●01 अदद सफेद धातु का बिस्किट (कुल 685 ग्राम)
 गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।