सोमवार, 22 दिसंबर 2025

लखनऊ : HRF मेडिकल स्टोर के पास अब होगा कैश विलिंग काउंटर।।||Lucknow:HRF Medical Store will now have a cash billing counter.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
HRF मेडिकल स्टोर के पास अब होगा कैश विलिंग काउंटर।।
कैश काउंटर का हुआ उद्घाटन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एच.आर.एफ परिसर में ही कैश बिलिंग काउंटर का शुभारंभ किया गया। पहले मरीजों को बिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर तक जाना पढ़ता था l
इस कैश काउंटर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक महोदय ने कहा कि एच.आर.एफ कैश काउंटर के प्रारंभ होने से मरीजों एवं उनके परिजनों को भुगतान संबंधी प्रक्रियाओं में सुविधा मिलेगी तथा सेवाओं को और अधिक सुचारु एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा। यह पहल संस्थान में मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन कार्यक्रम में एच.आर.एफ के इंचार्ज डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डा०वरुण विजय, रजिस्ट्रार डा. आयुष लोहिया, वित्त अधिकारी रजनीकांत वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।