शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेंट्रल नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पुलिस अधिकारियों ने किया फुट पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेंट्रल नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पुलिस अधिकारियों ने किया फुट पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी/एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा श्री उमेश यादव ने थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा द्वारा बाजारों, मुख्य सड़कों, संवेदनशील स्थानों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग की जाए, यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही एसीपी द्वारा सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके और आमजन में सुरक्षा का भाव बना रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में आमजन ने राहत महसूस की है और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार नियमित पेट्रोलिंग, चेकिंग अभियान एवं निगरानी के माध्यम से कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाता रहेगा।।