गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बम धमकी से हड़कंप, स्कूल खाली कराए गए; बम व डॉग स्क्वायड का सघन सर्च ऑपरेशन, मेट्रो–मॉल भी अलर्ट!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल ने अफरा-तफरी मचा दी। शहर के कई नामी स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम धमकी मिलने की सूचना सामने आते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराकर नोएडा पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
धमकी मिलने के बाद सेक्टर-126 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस टीमों ने स्कूल परिसर के हर कोने की गहनता से जांच की। कई घंटों तक चले सर्च अभियान के बाद किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। फिलहाल सभी जगह स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
स्कूल खाली, अभिभावकों में चिंता
धमकी की सूचना मिलते ही एहतियातन छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान स्कूल परिसरों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। पुलिस ने अभिभावकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
मेट्रो स्टेशन, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाके भी जांच के दायरे में
पुलिस प्रशासन ने सिर्फ स्कूलों तक ही सर्च ऑपरेशन सीमित नहीं रखा। एहतियात के तौर पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले व संवेदनशील इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। कई स्थानों पर बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड की तैनाती कर लगातार जांच की जा रही है।
धमकी को बताया जा रहा है हॉक्स मेल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कर लिया है। अभी तक किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया यह धमकी हॉक्स मेल प्रतीत हो रही है, हालांकि पुलिस किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरत रही।
साइबर टीम कर रही तकनीकी जांच
पुलिस की साइबर क्राइम टीम धमकी भरे ई-मेल के सोर्स और भेजने वाले की तकनीकी जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मेल की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी कहां से और किस उद्देश्य से भेजी गई। फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में इससे पहले भी कई बार स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो जांच में फर्जी साबित हुईं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए हुए है।।
