नोएडा में सुरक्षा सख्त: डीसीपी यमुना प्रसाद ने शहर के व्यस्त इलाकों में की फुट पेट्रोलिंग, बढ़ाई सतर्कता!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा | 09 दिसंबर 2025
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंगलवार को डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह व भारी पुलिस बल के साथ डीसीपी ने सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्थानों—बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, जीआईपी मॉल, सेक्टर-37 मार्केट समेत आसपास के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर फुट पेट्रोलिंग की।
पेट्रोलिंग के दौरान डीसीपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी एंट्री-प्वाइंट्स पर बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की गहन चेकिंग की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही पीआरवी व पीसीआर यूनिट को लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और नागरिकों को निरंतर सुरक्षा का एहसास हो। डीसीपी ने आसपास के बाजारों व आम लोगों से भी संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग न केवल सुरक्षा का स्तर बढ़ाती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत करती है। शहर में त्योहारों के मौसम और बढ़ते भीड़भाड़ के मद्देनज़र यह अभियान तेज किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।।
