गोण्डा- जनपद पुलिस से 01 रेडियो निरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर और छाता व अन्य धार्मिक पुस्तकें भेंटकर विदाई दी। एसपी ने सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया। एसपी ने सेवानिवृत्ति के उपरांत भी पुलिस विभाग द्वारा यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
01- रेडियो निरीक्षक पवन कुमार,
02- उ0नि0ना0पु0 अशोक कुमार त्रिपाठी,
03- उ0नि0ना0पु0 यादवेन्द्र कुमार सिंह,
04- म0उ0नि0ना0पु0 श्रीमती गायत्री मिश्रा,
05- उ0नि0 ना0पु0 मैनुद्दीन,
06- मु0आ0ना0पु0 संजय कुमार सिंह।
