बुधवार, 31 दिसंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक परिसर में अटल जयंती पर हुवा कवि सम्मेलन व कंबल वितरण, मेहनौन विधायक व एसडीएम सहित अन्य रहे आयोजन मे शामिल

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक परिसर मे 31 दिसम्बर को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह 2024-25 पर आयोजित 'अटल स्मृति सम्मेलन' एवं विराट कवि सम्मेलन मे क्षेत्र के तमाम लोग शामिल हुए। आमंत्रित कवि मनोज कप्तान, आशीष कवि गुरु, मुकेश सोनी, संदीप सोनी, रुद्र प्रताप रुद्र, विनय शुक्ला और रामलखन यज्ञसैनी ने मौजूद लोगो को अपनी रचनाये व कबिताये सुनाकर खूब लोटपोट किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी बहराइच और मेहनौन विधायक ने एसडीएम सदर एके गुप्ता व खंड बिकास अधिकारी वीके मिश्रा सहित अन्य लोगो संग मिलकर क्षेत्र के चिन्हित दर्जनों गरीबो व जरूरतमंदो को ठंढ से बचाव हेतु मुफ्त कंबल का वितरण किया। इस आयोजन में वाजपेयी जी के जीवन, व्यक्तित्व और आधुनिक भारत के राजनीतिक परिदृश्य पर उनके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का मुख्य विषय सुशासन और राष्ट्रनिर्माण का संकल्प रहा। अपने सम्बोधन मे विधायक ने भाजपा के योजनाओ और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय लोकतंत्र के सजग प्रहरी और राष्ट्रीय अस्मिता के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा तथा अपने आदर्शों, नैतिकता और संवादशील राजनीति से सार्वजनिक जीवन को नई दिशा दी। मुख्य अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैसवाल ने किया। मौके पर गोण्डा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह, संदीप पांडे, सुरेश नरायन पांडे, राकेश तिवारी, विनय शर्मा, शेषराम बारी, दद्दन शुक्ला, इंद्रकान्त शुक्ला, श्रीराम वर्मा, रामानन्द तिवारी, पीडी मिश्रा, संतोष चौरसिया, सत्यब्रत ओझा, अजय राठौर, अस्वनी मिश्रा, गुड्डू तिवारी, गोली नेता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।