शनिवार, 20 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र में एक छात्रा के साथ स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा जेवर निवासी एक छात्रा ने शुक्रवार देर रात थाना जेवर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती है और उसके पड़ोस में रहने वाला जीतन पुत्र चंद्र उसे आए दिन परेशान करता है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी स्कूल जाते समय रास्ते में उसे रोककर जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करता है और बात करने के लिए दबाव बनाता है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके साथ अश्लील बातें करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। छात्रा के अनुसार आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसके दोनों भाइयों की हत्या कर देगा। पीड़िता ने आरोपी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताते हुए क्षेत्र में उसके आतंक की भी बात कही है।

इस संबंध में थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि छात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।।