शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

गोण्डा- आगामी रविवार को होने वाले गीता गोष्ठी के विराट रजत जयंती समारोह को लेकर रामलीला मैदान में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में संयोजक ने दी कार्यक्रम की पूरी जानकारी

शेयर करें:
गोण्डा- सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में  गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों पर शुक्रवार को रामलीला मैदान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुई थी। इस वर्ष संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विराट रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अन्तर्गत प्रातः नौ बजे यज्ञ हवन व दस बजे गीता ज्ञान प्रसार यात्रा एवं 11 बजे से प्रवचन व्याख्यान कार्यक्रम है। समारोह में देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज, हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे।
समारोह में शास्त्रीय गायिका किरन पांडेय के निर्देशन में भजनों  की प्रस्तुति दी जाएगी। पत्रकार वार्ता में चन्द्रभाल मिश्र, जनार्दन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डे, रमेश दूबे, राजेश दूबे, संदीप मेहरोत्रा,अनिल सिंह, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।