गुरुवार, 25 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: फर्जी शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 80.60 लाख की ठगी, साइबर क्राइम नोएडा ने आरोपी दबोचा !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: फर्जी शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 80.60 लाख की ठगी, साइबर क्राइम नोएडा ने आरोपी दबोचा !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने फर्जी शेयर मार्केट प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर 80 लाख 60 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक अहम खाताधारक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मु0अ0सं0-97/2025 के तहत वादी से ठगी की गई धनराशि के मामले में आशीष पाल (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खाते का इस्तेमाल फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म पर ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर करने के लिए किया गया था।

पीड़ित द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक लाभ का झांसा देकर फर्जी शेयर मार्केट प्लेटफॉर्म पर निवेश के नाम पर 80.60 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्ध खातों को फ्रीज करा दिया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी एक अज्ञात व्यक्ति से बातचीत हुई थी, जिसने कमीशन का लालच देकर उसके नाम से करंट अकाउंट खुलवाया। आरोपी के खाते में आने वाली धनराशि को मुख्य साइबर अपराधी द्वारा अन्य खातों में ट्रांसफर किया जाता था। विवेचना में सामने आया है कि आरोपी के खाते में इस मुकदमे से संबंधित 7.30 लाख रुपये सहित अन्य शिकायतों से जुड़े करीब 99 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान सहित 7 राज्यों में कुल 16 शिकायतें दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है।

साइबर जागरूकता अपील:

  • साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
  • अपना आधार, पैन कार्ड या बैंक विवरण किसी अज्ञात व्यक्ति को न दें।
  • शेयर मार्केट में निवेश केवल प्रमाणित और अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही करें।