गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर चौकी पर पक्षपात के आरोप, भाकियू लोकशक्ति करेगी 2 दिसंबर को धरना प्रदर्शन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने सूरजपुर चौकी पर गंभीर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आगामी 02 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार को थाना सूरजपुर पर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठन का कहना है कि ऑटो खरीद-फरोख्त के विवादित मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय धनबल और प्रभाव में आकर पीड़ित की बात नहीं सुन रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो डीलर भार्गव ऑटो डील के मालिक अतुल तिवारी ने बताया कि रामखिलाड़ी यादव नामक व्यक्ति ने उनके यहां से एक ऑटो एचपी चढ़ावाकर ले गया, लेकिन बाद में उसी गाड़ी को सूरजपुर घंटाघर पर एक सरदार नामक व्यक्ति, जो वित्त (फाइनेंस) का कार्य करता है, उसके पास बेच दिया। जबकि वह गाड़ी किसी विकेश के नाम पर पंजीकृत है। गाड़ी गिरवी रखकर रामखिलाड़ी पैसे लेकर फरार हो गया।
लगभग 9 महीने तक किश्त न आने पर जब अतुल तिवारी ने वाहन की तलाश की, तो पता चला कि वह गाड़ी सूरजपुर में सरदार के पास खड़ी है। इसके बाद अतुल ने कोर्ट से सेक्शन 9 का आदेश प्राप्त किया और कल वाहन को बरामद कर कस्बा चौकी सूरजपुर में जमा किया गया।
संगठन का आरोप है कि चौकी पर पहुँचने के बाद सरदार पक्ष ने चौकी इंचार्ज को मोटी रकम का लालच देकर अपने पक्ष में कर लिया, जिसके बाद से पुलिस पीड़ित की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। चौकी प्रभारी का कहना है कि यह मामला विवादित है और वह वाहन को लावारिस में सीज़ करेंगे।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे कोतवाल सूरजपुर से भी मिलने पहुंचे लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया और फोन पर ही बात करने पर जोर दिया। इसके बाद टीम एसीपी राजीव गुप्ता से मिली, जिन्होंने आदेश की प्रति लेकर आश्वासन तो दिया, लेकिन अगली बातचीत में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
संगठन ने कहा कि अब वे मजबूर होकर 02 दिसंबर को सूरजपुर थाने पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करेंगे, और यदि कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
