मऊ :
सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों में पुलिस ने जड़े ताले।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को सड़कों पर बेतरतीब खड़ी तमाम गाड़ियों में ताले जड़ दिए, जिससे वे कई घंटों तक सड़कों पर खड़ी रहीं। यह काम लोगों को सबक देने के उद्देश्य से शहर में किया जा रहा है कि वे सड़कों पर आड़ी-तिरछी गाड़ियां खड़ी करके जाम न लगाएं। दिनभर वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से लेकर शाम तक यह विशेष अभियान चलाया।
टीएसआई केदारनाथ भारती और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने विशेष अभियान की शुरूआत मऊ बहादुरगंज मोड से लेकर भीटी तक जहां भी बेतरतीब गाड़ी खड़ी दिखीं। वहीं पुलिसकर्मियों ने उनके टायरों में ताले जड़ दिए। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की गई और तमाम वाहनों के चालान काटे गए। शमन शुल्क भी वसूला गया। दरअसल होता यह है कि लोग सड़कों पर अपनी गाड़ियां खड़ी सवारियां बैठे हैं जिससे सड़कों पर आए दिन जाम लग जाता है और कुछ गाड़ी चालक आसपास की दुकानों व अन्य स्थानों पर चले जाते हैं। इसके बाद अगर जाम लगता है तो लगता रहे।
पुलिसककर्मी जब गाड़ी चालक को ढूंढते हैं तो वह दिखाई नहीं देता। ऐसे में जाम खुलवाने में काफी कठिनाई आती है। जाम से शहर को बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने टायरों में ताले जड़ने का अनूठा अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए विशेष रूप से बड़े ताले बनवाए गए, जिन्हें लगाते ही पहिया एकतरह से जाम हो जाता है और गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। यह अभियान अनवरत रूप से आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा। टीएसआई केदारनाथ भारती ने बताया कि यह सब जाम से बचाने के लिए किया जा रहा है। लोग अगर बेतरतीब गाड़ी खड़ी करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
