मऊ :
पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार चोरी का माल किया बरामद।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दौ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी 02 मोटर साइकिल व चोरी के माल बेचने से प्राप्त 5000 रु नगदी तथा एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कानफूल बरामद हुआ है गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार अपराध अपराधियो कें विरूद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोपागंज पुलिस द्वारा 18 नवम्बर को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मुहम्मद अली इंटर कालेज इंदारा के पास से मु0अ0सं0 266/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू डोम उर्फ वंशी पुत्र स्व0 मोहन निवासी सोनीधापा निजामुद्दीन थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी के आभूषण बेचने से प्राप्त 5000 रु के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के निशानदेही पर थाना हलधरपुर में पंजीकृत अभियोंग मु0अ0स0 276/25 धारा 318(4), 319(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित आभूषण को संदीप वर्मा पुत्र शिवशंकर बर्मा बैना थाना फेफना जनपद बलिया जो माल को खरीदने इंदारा रेलवे स्टेशन के पास आया था के पास से 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व एक जोड़ी कानपूल बरामद कर गिरफ्तार किया गया, उक्त प्रकरण में धारा 317(2), 317(4) की बढ़ोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. सोनू डोम उर्फ बशी पुत्र स्व0 मोहन निवासी सोनीधापा निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
2. संदीप बर्मा पुत्र शिवशंकर बर्मा निवासी बैना थाना फेफना जनपद बलिया ।बरामदगी का विवरण –
1. 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल
2. 5000 /- नगद चोरी का माल बेचने से प्राप्त
3. 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व 01 अदद जोड़ी कानफूल ।
आपराधिक इतिहास-
सोनू डोम उर्फ बंशी पुत्र स्वा० मोहन निवासी सोनीधापा निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ
1. मु0अ0स0 266/2825 धारा 303(2)/117(2)/317/4) बीएनएस थाना कोपागंज
2. मु0अ0स0 276/2025 धारा 318(4)319(2) बीएनएस थाना हलधरपुर जनपद मऊ।
3. मु0अ0स0 28/2023 धारा 378 411 IPC बांसडीह रोड़ बलिया
4. मु0अ0स0 372/23 धारा 413,414,420,467,468,471 आईपीसी थाना कोतवाली बलिया
5. मु0अ0स0 155/24 धारा 25, ¾ आयुध अधिनियम 1959 थाना रसडा बलिया
6. मु0अ0स0 687/21 धारा 25,4 आय़ुध अधिनियम 1959 थाना कैंट गोरखपुर
7. 062/24 धारा 379, 411, 413, 414 आइपीसी थाना हलधरपुर मऊ
8. 125/17 धारा 323, 363, 366, 376 आईपीसी व लैगिग अपराधों व बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 थाना कोतवाली मऊ
9. 496/21 धारा 323, 504, 506 आईपीसी थाना कोतवाली मऊ
10. 363/22 धारा 379, 411 आईपीसी थाना कोतवाली मऊ
