गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के पुनर्गठन व विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर अहम समीक्षा बैठक सम्पन्न!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 18 नवंबर 2025
कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण तथा मतदेय स्थलों के पुनर्गठन को लेकर महत्वपूर्ण संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अपने सुझाव साझा किए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य आयोग की समय-सारणी के अनुरूप प्रगति पर है। इसके तहत निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नामांकन, प्रविष्टि संशोधन, मतदेय स्थलों के सम्भाजन व गणना प्रपत्रों के संकलन जैसे प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों के संभाजन के बाद जनपद में मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
- 642 से बढ़कर 743 मतदान केंद्र
- 1868 से बढ़कर 2024 मतदेय स्थल
इसके साथ ही 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले 213 मतदेय स्थलों का पुनर्समायोजन कर उन्हें अन्य स्थलों में संतुलित रूप से विभाजित किया गया है, ताकि हर मतदाता को सरल व सुविधाजनक सेवाएं मिल सकें।
बैठक में बीएलओ और बीएलए के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम मेधा रूपम ने निर्देश दिया कि बीएलओ–बीएलए घर-घर भ्रमण, गणना प्रपत्रों के विश्लेषण तथा नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के कार्य में पूर्ण तत्परता रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएलए की नियुक्ति का उद्देश्य मतदाता सूचियों का वास्तविक विश्लेषण सुनिश्चित करना है, इसलिए रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए। जहां प्रगति धीमी होगी, वहां जवाबदेही तय की जाएगी।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह प्रगाढ़ पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
डीएम ने बताया कि मतदाता नए बूथों पर जाकर अपना नाम जोड़ने, संशोधन कराने या वोट शिफ्ट कराने हेतु निर्धारित घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। नए बने बूथों व फॉर्म-6 तथा फॉर्म-8 की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि नई कॉलोनी या नवोदित आवासीय क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुरूप तुरंत नए बूथ स्थापित किए जाएं, जिससे मतदाता अपने पते में संशोधन (एड्रेस करेक्शन) आसानी से कर सकें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, दादरी एसडीएम अनुज नेहरा, एसडीएम अभय कुमार सिंह सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
