मऊ :
फर्जी तरीके से दो पासपोर्ट बनवाने वाले पर जांचोपरांत मुकदमा हुआ दर्ज।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक युवक के खिलाफ कुटरचित तरिके से दस्तावेज में हेराफेरी कर दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पुलिस ने जांचोपरांत मुकदमा दर्ज अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। विस्तार :
पुलिस के अनुसार
रामजीवन निवासी ग्राम बाडा थाना कोपागंज जनपद मऊ के बिरुद्ध पासपोर्ट बनवाने के सम्बंध में पुलिस और एल आई यू जाँच में पाया गया कि रामजीवन मूल रूप से अपना पासपोर्ट बनवाया था इसके अतिरिक्त उसमें अपने पिता का नाम सीता राम व माता का नाम मन्नावती पत्नी का नाम नीतू निवासी ग्राम बाडा थाना कोपागंज पोस्ट इंदारा जनपद मऊ के नाम से कूटरचिट दस्तावेज के आदि के आधार पर पासपोर्ट बनवाया गया है। जिसके पासपोर्ट का नम्बर N 5686961 है। जिस पर उसकी जन्मतिथी 02/07/1988 अंकित है। तथा राम जीवन पुत्र सीता निवासी बाडा इंदारा थाना कोपागंज जनपद मऊ जिसका पासपोर्ट नम्बर H 7444244 व जन्मतिथि 03/07/1985 अंकित है। जिसके आधार पर राम जीवन पुत्र सीता राम निवासी बाडा थाना कोपागंज जनपद मऊ के द्वारा अलग-2 पिता व माता के नाम व जन्मतिथि में फेरबदल करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दो पासपोर्ट बनवाया गया है। पुलिस ने कुटरचित तरिके से दस्तावेज में हेराफेरी कर दो पासपोर्ट बनवाने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
