शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

लखनऊ :तेलीबाग ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष बने विजय अग्रवाल।||Lucknow:Vijay Agarwal became the president of the Telibagh Business Board.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष बने विजय अग्रवाल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ तेलीबाग व्यापार मण्डल की बीते गुरुवार को बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक सर्वसम्मति से विजय अग्रवाल को तेलीबाग बाजार मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 
विस्तार :
अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल लखनऊ के अध्यक्ष ललित सक्सेना के अध्यक्षता मे तेलीबाग ब्यापार मण्डल ईकाई के पदाधिकारिओं एवं सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे नए अध्यक्ष के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा गया। सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से विजय अग्रवाल को तेलीबाग बाजार का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जल्द ही दूसरी बैठक मे कार्यकारिणी का गठन होगा बैठक मे ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी l 
बैठक मे  युवा के जिलाध्यक्ष ललित सक्सेना जी जिला प्रभारी पतंजलि यादव,विधि सलाहकार अजीत गुप्ताजी, महामंत्री मुसर्रत नइम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद, मोहम्मद सईद जी, उपाध्यक्ष नीरज सिंह चौहान, महा संगठन मंत्री पंकज चावला जी, विजय जी, वरिष्ठ महामंत्री निज़ाम खान जी वरिष्ठ व्यापारी नेता  विमल उपाध्याय एवं अन्य तमाम व्यापारी गण सम्मिलित हुए l