लखनऊ :
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पीडिता ने युवक के खिलाफ थाना चिनहट मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा रखा है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पीडिता युवती ने बीते
दिनांक 05.11.2025 को स्थानीय थाना चिनहट मे तहरीर देते हुए बताया कि मोनू कुमार पुत्र राजपत मौर्या निवासी खैरगाड पोस्ट उमरिया बाजार थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर ने शादी का झांसा देकर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाकर यौन शोषण किया और जब शादी के लिए दबाव बनाया तो शादी करने से मुकर गए, जाति सूचक गाली गलौज करना, मारपीट जान से मारने की धमकी दिया। मिशन शक्ति के तहत जांचोपरांत पीडिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक मोनू कुमार को मुखबिर की सहायता से शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
