मंगलवार, 11 नवंबर 2025

लखनऊ : दबंगों ने दुकान में घुसकर की मारपीट,दुकानदार लहूलुहान।||Lucknow: Bullies entered a shop and assaulted the shopkeeper, leaving him bleeding.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने दुकान में घुसकर की मारपीट,दुकानदार लहूलुहान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 6 बी वृन्दावन योजना में मंगलवार की सुबह मामूली सी बहस पर दबंगों मीठाई की में घुसकर गाली गलौज करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर दुकादार की पीटाई कर लहूलुहान कर भाग गए। घायल दुकानदार ने बाईक नम्बर के आधार पर थाना पीजीआई मे लिखित तहरीर दी । 
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 6 बी वृन्दावन योजना निवासी 
संदीप गुप्ता ने बताया कि घर के पास लक्ष्मी स्वीट हाउस नाम की मीठाई की दुकान है। 11 नवम्बर मंगलवार की सुबह दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों बाईक से आये, जिनका वाहन UP-32 PF-3054  था आकर बेवजह गाली-गलौच करते हुए दुकान के अन्दर घुस गये । विरोध  करने पर उतेजित होकर मुझे व मेरे सहयोगी मंजेश गुप्ता को दुकान से बाहर खीचकर डण्डे से मारने लगे बचाने पहुचे तो सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देकर दोनो बाईक से भाग गए । पूरी घटना आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद है।
थाना पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर घायलो को मेडकिल के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।