रविवार, 9 नवंबर 2025

लखनऊ : हुतात्मा शहीद दिवस पर रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।।||Lucknow: Blood donors donated blood on Martyrs' Day.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हुतात्मा शहीद दिवस पर रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।।
दो टूक :  लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ डिपार्टमेंट ऑफ ब्लड बैंक एवं बजरंग दल  लखनऊ शाखा के द्वारा हुतात्मा शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को ब्लड बैंक परिसर में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय की आदरणीय निदेशक डॉ संगीता गुप्ता एवं लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति  में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! शिविर कार्यक्रम के अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डॉ पी सी तिवारी , एस पी उपाध्याय, राज कुमार पांडेय, देवेंद्र , श्रीमती नीतू भारती अखिलेश आशीष अरविंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शिविर में आए हुए रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ! शिविर में 14 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया तथा 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया !तत्पश्चात रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र एवं अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया !