गुरुवार, 20 नवंबर 2025

लखनऊ : मतदाता पुनरिक्षण काम मे लगे बीएलओ का बस्ता व मोबाइल हुआ गायब।||Lucknow: The bag and mobile phone of a BLO engaged in voter revision work were stolen.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मतदाता पुनरिक्षण काम मे लगे बीएलओ का बस्ता व मोबाइल हुआ गायब।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र राजाजीपुरम ब्लाक एफ दुर्गा मन्दिर के निकट भद्दे वाली गली में मतदाता पुनरिक्षण के काम मे लगे बीएलओ के द्वारा एसआईआर फार्म वितरण के दौरान- बस्ता एवं मोबाइल चोरी हो गया। BLO ने स्थानीय थाना तालकटोरा मे लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार मतदाता पुनरिक्षण के कार्य मे लगे बी एल ओ  हूरी जमाल पुत्र स्व0 अब्दुल मतीन निवासी गोल्डन सिटी कैम्प्ल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ ने बीते बुधवार की रात थाना तालकटोरा पर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 19.11.2025 को समय करीब 15.50 बजे राजाजीपुरम ब्लाक एफ दुर्गा मन्दिर के निकट भद्दे वाली गली में एसआईआर फार्म वितरित कर रहा थी, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे बैंग जिसमे महत्वपुर्ण कागजात, पर्स व मोबाइल चोर कर लिया है, तथ्य अंकित है। *इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*