गौतमबुद्धनगर: “कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को जिले के भीड़भाड़ वाले प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।
कमिश्नर ने चिल्ला बॉर्डर, सेक्टर-18, बोटेनिकल गार्डन, एडवांट मॉल, परी चौक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ग्राउंड लेवल पर सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अंतरजनपदीय बार्डर, प्रमुख बाजार, मॉल, मेट्रो स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। बीडीडीएस टीम व स्निफर डॉग स्क्वाड की मदद से संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
कमिश्नर ने विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स, ट्रैफिक व्यवस्था, पेट्रोलिंग यूनिट्स और सुरक्षा तैनाती का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने, कानून-व्यवस्था पर सतर्क निगाह रखने तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के निर्देश दिए।।
