गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा कॉलेज छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम व जांच से किया इनकार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा कॉलेज छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम व जांच से किया इनकार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। दादरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरा–तफरी मच गई, जब 18 वर्षीय बीएससी छात्रा ने अचानक तेज रफ्तार से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की पहचान प्राची कोरी निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा, थाना दादरी के रूप में हुई है। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

स्टेशन पर बैठी थी दोनों बहनें, अचानक उठकर लगा दी छलांग


दादरी आरपीएफ के अनुसार, स्टेशन मास्टर कार्यालय से सूचना मिली कि महाबोधि एक्सप्रेस के सामने एक युवती कटकर मौत के शिकार हो गई है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस को ट्रैक के पास छात्रा का शव मिला। आसपास से उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन और एक कान की बाली भी बरामद की गई।
मौके पर मौजूद मृतका की चचेरी बहन शगुन ने बताया कि प्राची मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी और वह दोनों रोजाना जयपुर से दादरी तक ट्रेन से कॉलेज आने-जाने करती थीं। शुक्रवार को भी दोनों कॉलेज से छुट्टी होने के बाद स्टेशन पर बैठी थीं कि अचानक प्राची उठी और तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार, कारण अब तक स्पष्ट नहीं


दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई, जांच और पोस्टमार्टम से साफ इनकार कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया, जिसके बाद प्राची का शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का विवाद नहीं था और प्राची ने आत्महत्या क्यों की, इसका उन्हें भी अंदाज़ा नहीं है।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लंबे समय तक माहौल गमगीन रहा।।