गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर डीएलएसए की अहम बैठक, विभागों को दिए निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर डीएलएसए की अहम बैठक, विभागों को दिए निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 20 नवंबर 2025

आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) गौतम बुद्ध नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव डीएलएसए चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने की।

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सचिव डीएलएसए ने निर्देशित किया कि अधिकतम वाद चिन्हित किए जाएं तथा चिन्हित वादों में नोटिस/सम्मन समय पर भेजे जाएं, ताकि पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एसीपी न्यायालय सुरक्षा सुनील गुलाटी, यातायात विभाग से राकेश प्रताप सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत, बिजली विभाग से अमित त्रिपाठी सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

सभी विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल और प्रभावी बनाने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।।