गौतमबुद्धनगर: कृषि यंत्रों के लाभार्थियों के चयन को लेकर 21 नवंबर को होगी ई-लाटरी, डीएम वॉर रूम से तैयारी पूरी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 20 नवंबर 2025
जिले में कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने और किसानों को आधुनिक उपकरणों का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सब मिशन ऑन एग्रिकल्चर मेकनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रिकल्चरल मेकनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजनान्तर्गत पंजीकृत किसानों के लिए 21 नवंबर को ई-लाटरी आयोजित की जाएगी।
उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर राजीव कुमार ने बताया कि जिले के कृषकों द्वारा 10 से 11 नवंबर 2025 के बीच बुक किए गए कृषि यंत्रों और फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों के लाभार्थियों का चयन पूरी तरह डिजिटल और निष्पक्ष प्रक्रिया से किया जाएगा।
ई-लाटरी का आयोजन 21 नवंबर, शुक्रवार, पूर्वाह्न 11:00 बजे विकास भवन स्थित सभागार, सूरजपुर में किया जाएगा, जहां यह प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष संपन्न होगी।
उप कृषि निदेशक ने सभी पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि चयन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य लाभार्थियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुव्यवस्थित तरीके से पूरा करना है।।
