सोमवार, 3 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सोलर पम्पों के रखरखाव के लिए मैकेनिकों की भर्ती व प्रशिक्षण शुरू, हर तहसील से चुना जाएगा एक अभ्यर्थी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सोलर पम्पों के रखरखाव के लिए मैकेनिकों की भर्ती व प्रशिक्षण शुरू, हर तहसील से चुना जाएगा एक अभ्यर्थी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 02 नवम्बर 2025।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत अब सोलर पम्पों के रखरखाव के लिए प्रशिक्षित मैकेनिक तैयार किए जाएंगे। उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों को सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी राहत मिली है, लेकिन सोलर पम्पों के अनुरक्षण के लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों की कमी के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

इस समस्या के समाधान के लिए राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा 15 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत सोलर पम्पों की स्थापना, मरम्मत और रखरखाव से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रत्येक तहसील से एक अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। चयन जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक या फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई प्रमाणपत्र धारक अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों सहित आवेदन पत्र 10 नवम्बर 2025 तक उप कृषि निदेशक, कक्ष संख्या–318, विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में जमा कर सकते हैं।।