लखनऊ :
ATM कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाला गिरफ्तार,भारी संख्या मे एटीएम कार्ड बरामद।।
● मंहगा शौक पूरा करने के लिए अपनाया ठगी का रास्ता।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बक्शी का तालाब पुलिस टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, वाहन, कपड़े एवं 1800/-रुपये नगद बरामद किया। गिरफ्तार धोखेबाज के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। आरोपी अपने साथी के साथ कार से ठगी करने जा रहा था। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
विस्तार : -
पुलिस के अनुसार थाना बीकेटी पुलिस टीम दिनांक 08.11.2025 शनिवार की रात उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना बीकेटी क्षेत्र किसान पथ पर क्षेत्र में गश्त पर थे।
तभी सूचना मिली कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले आरोपी कार से किसान पथ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने अस्ती क्रॉसिंग के पास नाकेबंदी की। थोड़ी देर में सफेद वैगनआर दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक ने कार दौड़ा दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ निवासी सुरेन्द्र कुमार सरोज के रूप में हुई है। उसका साथी विजय कुमार सरोज उर्फ राहुल कुमार अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूछताछ में सुरेन्द्र ने बताया कि वह और उसका साथी बैंकों व एटीएम बूथों पर जाकर लोगों के कार्ड बदल देते थे और उनके खातों से पैसे निकालते थे। यह लोग बीते 3 नवम्बर को बीकेटी स्थित एक्सिस बैंक के ATM से एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर ₹42,000 नगद निकाले। 1900 का गाड़ी में पेट्रोल भरवाया। हैदरगढ़ के एन बाजार से ₹40,000 के कपड़े खरीदे थे। जिसके सम्बंध मे पीडित की तहरीर पर
थाना बी.के.टी. में 470/2025 धारा 318 (4 भारतीय न्याय संहिता (BNS) मे मुकदमा दर्ज है।
मौके से फरार अभियुक्त के साथी विजय कुमार सरोज उर्फ राहुल कुमार सरोज पुत्र बंसीलाल निवासी कसेरूआ, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ की तलाश जारी है।
गिरफ्तार के विरुद्ध थाना बी.के.टी. में दर्ज मु0अ0सं0 470/2025, धारा 318(4) बीएनएस में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) की वृद्धि करते हुए जेल भेज दिया गया। और बरामद वाहन को धारा 207 एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया है।
