शनिवार, 15 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर : बाल शक्ति भी देश का भविष्य : डॉ.कप्तान सिंह।||Ambedkar Nagar:Child power is also the future of the country: Dr. Captain Singh.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बाल शक्ति भी देश का भविष्य : डॉ.कप्तान सिंह।
दो टूक : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधीर शुक्ल ने किया।
  इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्या मंडल अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने पंडित नेहरू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला जबकि प्रधानाचार्य डॉ .कप्तान सिंह ने बाल शक्ति को देश की भविष्य की शक्ति बताते हुए शिक्षालय से योग्य नागरिक निर्माण की कड़ी में भावी कर्णधारों के योगदान को अमूल्य बताया।
  इस अवसर पर समारोह को शिक्षक राजेश मिश्र,डॉ संतोष कुमार सिंह,श्याम केतु सिंह,प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार,अमरनाथ पांडेय,पंकज कुमार,राणा प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
  दिलचस्प बात यह है कि इस अवसर पर विद्यालय में सब जूनियर,जूनियर तथा सीनियर संवर्ग के विद्यार्थियों की 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं सहित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।समारोह के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा खेलों में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुस्तक तथा कलम प्रदान करने के उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया गया।