गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 846 किलो से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट, कीमत 4.29 करोड़ रुपए!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 846 किलो से अधिक नशीला पदार्थ नष्ट, कीमत 4.29 करोड़ रुपए!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए नशीले पदार्थों का नियमानुसार विनष्टीकरण/डिस्पोजल कराया गया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के तहत कुल 846.3091 किलोग्राम नशीले पदार्थों को अधिकृत एजेंसी की निगरानी में नष्ट किया गया, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 29 लाख 30 हजार 470 रुपए है।

मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में 19 नवंबर 2025 को डीसीपी नारकोटिक्स श्रीमती शैव्या गोयल के निर्देशन तथा एसीपी अपराध श्री उमेश यादव और एसीपी लाइंस श्री राकेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। यह नशा विरोधी अभियान कमिश्नरेट क्षेत्र में दर्ज 149 अभियोगों से संबंधित मादक पदार्थों के निस्तारण को लेकर चलाया गया।

नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण:

  • 842.866 किग्रा गांजा — कीमत: लगभग ₹4,21,43,300
  • 510 ग्राम डोडा — कीमत: लगभग ₹7,650
  • 2.925 किग्रा चरस — कीमत: लगभग ₹7,31,250
  • 8.27 मिली एमडीएमए — कीमत: लगभग ₹8,270
  • 100 गोलियां डायजापाम — कीमत: लगभग ₹40,000

थानोंवार विनष्टीकरण विवरण:

  • थाना एक्सप्रेसवे: 06 अभियोग — 5.510 किग्रा गांजा
  • थाना बादलपुर: 19 अभियोग — 11.390 किग्रा गांजा व 510 ग्राम डोडा
  • थाना सेक्टर-49: 72 अभियोग — 28.810 किग्रा गांजा, 2.925 किग्रा चरस, 8.27 मिली एमडीएमए, 100 डायजापाम गोलियां
  • थाना सेक्टर-58: 01 अभियोग — 761 किग्रा गांजा
  • थाना सेक्टर-142: 02 अभियोग — 2.850 किग्रा गांजा
  • थाना ईकोटेक-III: 04 अभियोग — 5.698 किग्रा गांजा
  • थाना बीटा-2: 45 अभियोग — 27.608 किग्रा गांजा

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशे के व्यापार और तस्करी के विरुद्ध उनकी यह प्रभावी कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।।