गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-12 चौराहे पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-12 चौराहे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क किनारे से हटाकर प्राथमिक सहायता दी और ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी और ई-रिक्शा दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। घटना नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दुर्घटना के सटीक कारण की पुष्टि करेगी।।
